RSCIT Important 250 Questions in Hindi Part - 4
Post Update: August 09, 2022
कम्प्युटर RS-CIT Important 250 Questions in Hindi | RKCL | VMOU kota | MyRKCL
यहाँ पर RS-CIT के Important 250 Questions in Hindi में दिये गए है जिनको आप पढ़कर आसानी से RS-CIT के एक्जाम में अच्छे नंबर के साथ पास कर सकते है और अपना अच्छा स्क्रोर बना सकते हो नीचे 250 प्रश्न दिये गए है जिनको अच्छे से याद कर लेंवे।
Q 31. एस क्यू एल (SQL) का पूरा रूप क्या है?
- स्ट्रक्चर्ड क्वेरी लेंगवेज(structured query language)
- स्ट्रक्चर्ड क्वेश्चन लेंगवेज(structured question list)
- स्माल क्वेरी लेंगवेज (small query language)
- सोफिस्तिकेटेड क्वेश्चन लिस्ट (sophisticated question list)
Q 32. ______ भंडारण एक सेवा मॉडल (service model) है जिसमे डेटा को अनुरक्षित, प्रबंधित और दूरस्थ रूप से बैकअप किया जाता है और उपयोगकर्ताओ को आम तौर पर नेटवर्क (आमतौर पर इंटरनेट) के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है?
- स्ट्रोर्म (storm)
- रेन (rain)
- क्लाउड (cloud)
- कोल्ड (cold)
Q 33. निम्नलिखित में कौन सा अटैक (attack) मूल संदेश (Original Message) को संशोधित (Modify) करता है?
- पैसिव अटैक (Passive Attack)
- एक्टिव अटैक (Active Attack)
- थ्रेड अटैक (Thread Attack)
- रीप्ले अटैक (Replay Attack)
Q 34. निम्न मे से कौन सॉफ्टवेयर सिस्टम का एक उदाहरण नही है जिसे वर्ल्ड वाइड वेब पर जानकारी खोजने के लिए डिज़ाइन किया गया है?
- पेंट (paint)
- बिंग (Bing)
- याहू (Yahoo)
- गूगल (Google)
Q 35. निम्नलिखित में से कौनसी पहली पीढ़ी के कम्प्युटर का मुख्य घटक है?
- इंटेग्रटेड सर्किट (Integrated Circuits)
- ट्रान्जिस्टर्स (Transistors)
- ट्रांसमीटर(Transmitor)
- उपरोक्त में से कोई नहीं
Q 36. वर्तमान विंडो को रिफ्रेश (Refresh) करने के लिये किस फंक्शन कुंजी (Function Key) का उपयोग किया जाता है?
- F5
- F3
- F6
- F1
Q 37. प्रॉक्सी फ़ायरवॉल फिल्टरिंग किस लेयर में होती है?
- एप्लीकेशन लेयर
- डाटा लिंक लेयर
- नेटवर्क लेयर
- उपरोक्त में से कोई नहीं
Q 38. ईमेल भेजने के दौरान, ______ संदेश की सामग्री का वर्णन करता है?
- टू (To)
- सब्जेक्ट (Subject)
- अटैचमेंट (Attachment)
- बीसीसी (BCC)
Q 39. फ्लो चार्ट क्या है?
- यह पूर्व-निर्मित छवियों को संदर्भित करता है, जिन्हें खोज बॉक्स से खोजा जा सकता है।
- इसका उपयोग एक दस्तावेज़ में पाठ को शामिल करने के लिए किया जाता है जिसे प्रत्येक पृष्ठ पर दोहराया जाता है।
- यह एक नियोजन टूल है जो एक प्रक्रिया के एल्गॉरिथ्म का प्रीतिनिधित्व करता है।
- यह किसी पाठ का स्थान या चयन की पहचान करता है।
Q 40. निम्न में से कौन वायरलेस संचार का समर्थन / उपयोग करता है?
- ट्विस्टेड पेअर तार (Twisted pair wire)
- सह अक्षीय केबल (Co-axial Cable)
- ऑप्टिकल फाइबर (Optical Fibre)
- जी.पी.आर.एस. (GPRS)