RSCIT Important 250 Questions in Hindi Part - 1
कम्प्युटर RS-CIT Important 250 Questions in Hindi | RKCL | VMOU kota | MyRKCL
यहाँ पर RS-CIT के Important 250 Questions in Hindi में दिये गए है जिनको आप पढ़कर आसानी से RS-CIT के एक्जाम में अच्छे नंबर के साथ पास कर सकते है और अपना अच्छा स्क्रोर बना सकते हो नीचे 250 प्रश्न दिये गए है जिनको अच्छे से याद कर लेंवे।
Q 1. PAN का पूरा नाम होता है?
- पर्सनल एरिया नेटवर्क
- प्राइवेट एरिया नेटवर्क
- प्रोफेशनल एरिया नेटवर्क
- उपरोक्त में से कोई भी नहीं
Q 2. किसी नेटवर्क में डाटा ट्रांसफर की गति को किसमें मापा जाता है?
- हर्ट्ज
- डॉट्स पर इंच
- बिट्स पर सेकण्ड
- उपरोक्त सभी
Q 3. निम्न में से कौन सा चार्ट का प्रकार एक्सेल 2010 में नहीं होता है?
- पाई चार्ट
- बार चार्ट
- लाइन चार्ट
- लीजेंड चार्ट
Q 4. एमएस वर्ड 2010 में फॉर्मेट पेंटर का उपयोग करके विशिष्ट पाठ के प्रारूप की प्रतिलिपि बनाने के लिए शॉर्टकट कुंजी क्या हैं?
- Ctrl + Alt + F
- Ctrl + Alt + C
- Ctrl + Shift + C
- Ctrl + Shift + F
Q 5. एमएस एक्सेस 2010 में उपयोगकर्ता या तो ______ व्यू या ______ व्यू में एक नई टेबल बना सकता है?
- डिजाइन, डाटाशीट
- फार्मूला, प्रिंट
- टेक्स्ट, नंबर
- बुकमार्क, हाइपरलिंक
Q 6. ऑप्टिकल डिस्क का उदाहरण कौनसा है?
- हार्ड डिस्क
- रोम
- रैम
- सीडी-आर
Q 7. ______ एम्बेडेड भौतिक वस्तुओं (embedded physical objects) का नेटवर्क है जो इलेक्ट्रोनिक, सॉफ्टवेयर, सेन्सर और नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ इन वस्तुओं को क्लाउड (cloud) पर डेटा एकत्र करने और विनमय करने में सक्षम बनाता है?
- IoT (इंटरनेट ऑफ थिंग्स)(Internet of Things)
- सिंक सेंटर (Sync Center)
- ब्राइटनेस (Brightness)
- स्क्रीन रोटेशन (Screen Rotation)
Q 8. वर्कशीट में एक क्षेत्र से स्वरूपण की प्रतिलिपि बनाने के लिए और किसी दूसरे क्षेत्र में लागू करने के लिए आप प्रयोग करेंगे?
- एडिट (Edit) -> कॉपी फॉर्मेट (Copy Format) और एडिट (Edit) -> पेस्ट फॉर्मेट (Paste Format )कमांड का
- फॉर्मेट (Format) -> कॉपी (Copy) में, कॉपी और अप्लाय फोर्मेटिंग (Copy and Apply Formatting) डायलॉग बॉक्स का
- होम टेब में फॉर्मेट पेंटर बटन का
- एक्सेल में प्रतिलिपि बनाने पुर फॉर्मेट करने का कोई तरीका नहीं है
Q 9. यू॰एस॰बी॰ (USB) का पूरा रूप क्या हैं?
- यूनिवर्सल सीरियल बस (Universal Serial Bus)
- केंद्रीय सिकुएंस बस (Union Sequence Bus)
- यूनिवर्सल सिकुएंस बस (Universal Sequence Bus)
- यूनिवर्सल सीरियल बुक (Universal Serial Book)
Q 10. DBMS, ACID प्रॉपर्टी का अनुसरण करता है, ACID का मतलब है?
- ऑटो क्रिएटिड इंडेक्स
- ऑटोमिसिटी, कंसिस्टेंसी, आइसोलेशन व ड्यूरेबिलिटी
- ऑल कंसिस्टेंट आईडेंटिटी
- ऑटो कंसिस्टेंट आईडेंटिफिकेशन