RSCIT Paper Date 31 July 2022 Answer Key or Solution
Rakesh Kumar
31 जुल॰, 2022
RSCIT Paper Date 31 July 2022 Answer Key or Solution
1. एम. एस. एक्सेस 2010 में उपयोगकर्ता द्वारा कौन से डेटा प्रकार दर्ज या बदला नहीं जा सकता है? सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें |
2. पावर प्वाइंट के प्रस्तुतीकरण में प्रतिरूप (डुप्लीकेट) स्लाइड को जोड़ने के लिए कौन-कौन सी चीज़ को मिलाकर प्रयोग करते हैं
3. निम्न को सुमेलित कीजिये - (a) Ctrl + Shift + C (b) Ctrl + Z (c) Ctrl + L (d) Ctrl + H (i) बदलने हेतु (ii) पाठ का संरेखन (iii) फॉन्ट परिवर्तन (iv) पूर्ववत् (v) फार्मेट पेंटर (vi) चिपकाने हेतु
4. इंटरनेट पर कम्प्यूटर........ के माध्यम से विशिष रूप से पहचाना जाता है।
5. आसानी से पढ़ने के लिए का उपयोग कर सूचना को हॉरिजॉन्टल रो और वर्टिकल कॉलम में व्यवस्थित किया जाता है.
6. एक ऑप्टिकल इनपुट डिवाइस, जो पेपर मीडिया पर बने पेंसिल के निशानों को स्कैन करता है और पढ़ता है।
7. डॉक्यूमेंट में सभी परिवर्तनों की निगरानी करने के लिए एम. एस. वर्ड 2010 कौन से फीचर्स का उपयोग करता है ?
8. निम्न में से कौन सी कंप्यूटर सिस्टम की विशेषता नहीं है ?
9. कौन सी कीज़ का प्रयोग करने से 'फाइन्ड व रिप्लेस' का विकल्प खुलता है
10. आज इन्टरनेट बैंकिंग ______ का उपयोग करता है जो सुरक्षित वेबसाइट को उपयोग करने के अलावा लेन-देन को और सुरक्षित बनाने के लिए अतिरिक्त क्रेडेंशियल सुरक्षा तत्व के रूप में ग्राहक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजते हैं।
11. इनमें से कौन सा कंप्यूटर डाटा के भंडारण क्षमता, प्रदर्शन और डाटा प्रोसेसिंग के मामले में सबसे शक्तिशाली कंप्यूटर है ?
12. .gov,.edu,.mil और.net के एक्स्टेन्शनों को...... कहा जाता है
13. विन्डोज़ में किसी भी फाईल अथवा फोल्डर को स्थायी रूप से मिटाने हेतु प्रयुक्त किया जाता है
14. निम्नलिखित कथनों में से असत्य कथन है ? (a) सी.आर.टी. मॉनीटर सबसे अधिक पतला मॉनीटर होता है। (b) डॉट मैट्रिक्स सर्वाधिक गति वाला कम्प्यूटर है। (c) कैश मैमोरी मुख्य मैमोरी से धीमी है। (d) बार कोड रीडर एक इनपुट उपकरण है।
15. ऐसी कौन सी मेमोरी है जिसका प्रयोग RAM द्वारा अधिक बार प्रयोग में आने वाली सूचना को संग्रहित करने के लिए किया जाता है ?
16. एक फाईल जिसमें पूर्वानिर्धारित सैटिंग्स का प्रयोग सामान्य प्रेसेंटेशन (प्रस्तुतीकरण)/डॉक्यूमेंट के बनाने में किया जाता है..... कहलाता है-
17. किस प्रकार का व्यक्तिगत ई-मेल खाता आम तौर पर अपने कम्प्यूटर पर ई-मेल डाउनलोड करने के लिए उपयोग किया जाता है ?
18. ..........एक छोटी सी तस्वीर है जो एक प्रोग्राम, फोल्डर या प्रोग्राम फंक्शन का प्रतिनिधित्व करती है और जब इन पर डबल क्लिक किया जाता है तो उपयोगकर्ता के यूजर इंटरफेस में प्रदर्शित होता है।
19. राज ई-वॉलेट किस तरह का सॉफ्टवेयर है ?
20. विंडोज 10 का कौन सा इनबिल्ट ऑप्शन हमें एक स्क्रीन चार विंडोज तक स्थानांतरित करने की अनुमति देता है ?
21. ड्रोन क्या है ?
22. डोमेन नाम का पता लगाने और उसे इंटरनेट प्रोटोकाल एड्रेस में अनुवाद करने के लिए निम्न में से उत्तरदायी कौन है ?
23. दस्तावेज में हाइपरलिंक डालने की शॉर्टकट कुंजी क्या है ?
24. एम. एस. 2010 में फंक्शन, विभाजक द्वारा किसी संख्या को विभाजित करने के बाद शेष राशि प्रदर्शित करेगा ।
25. निम्नलिखित में से किसको व्यक्तिगत सूचना प्रबन्धक के रूप में भी जाना जाता है ?
26. निम्नलिखित में से कौन से लाभ PMJDY से जुड़े हैं ?
27. भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना (बीएसबीवाई) का 1 लाभ किस प्रकार के रोगी को मिल सकता है?
28. प्रेजेंटेशन में विद्यमान सभी स्लाइड का एक जैसा प्रदर्शन चाहने के लिए आप निम्न में से क्या उपयोग करेंगें ?
29. एमएस वर्ड में _________ हमें विभिन्न व्यक्तियों को एक ही पत्र भेजने के लिए सक्षम बनाता है ।
30. रिस्टोर प्वाइंट सेट करने पर, अगर कंप्यूटर क्रश हो जाए तो निम्न में से क्या ? हम वापस रिस्टोर कर सकते हैं?
31. एम. एस. एक्सेल में एक टेबल है जिसमें 0 से 10 तक अंक है अगर आपको उस टेबल में 5 से बड़ी संख्याओं का योग करना है, अर्थात जोड़ना है तो निम्न में से कौन सा फार्मूला उपयुक्त रहेगा ?
32. एम. एस. पावरपोइंट 2010 की फाइल बंद करने के लिए किस तरीके का इस्तेमाल किया जाता है? सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें ।
33. सोशल नेटवर्किंग साइट के उदाहरण हैं ?
34. किस डेटा ट्रांसफर माध्यम की डेटा स्थानान्तरण दर सबसे अधिक है।
35. वायरलेस नेटवर्क में डाटा ट्रांसमिट करने के लिए __________ प्रयोग किया जाता है ?