RBSE 10th Result 2022
आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 10वीं परिणाम 2022 दिनांक और समय परिणाम राजस्थान बोर्ड
की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाएगा।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दसवीं कक्षा का राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2022
13 जून को जारी होगा। कुछ दिन पहले राजस्थान कक्षा 12वीं की सभी कक्षाओं
का परिणाम जारी किया गया था। इसके साथ ही राजस्थान कक्षा 5वीं और 8वीं के
परिणाम भी घोषित कर दिए गए हैं। ऐसे में अब 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स को अपने
रिजल्ट का इंतजार है.
RBSE 10th Results यहा क्लिक करके देखे
👇👇👇👇👇
रोल नंबर से रिज़ल्ट देखना।
Link 1 ( रोल नंबर से result देखना)
Link 2 (Name wise वे रोल नंबर दोनो से result देखना)
नाम से रिज़ल्ट कैसे देखें।? (How to check RBSE 12th Arts result Name wise)
Link (Name wise वे रोल नंबर दोनो से result देखना)
SMS से रिजल्ट देखने को प्रोसेस
RBSE राजस्थान बोर्ड रिजल्ट SMS की मदद से कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट
कैसे देखें? छात्र एसएमएस की मदद से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं और 10वीं के परिणाम फोन पर प्राप्त करने के
लिए। नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- 10वीं के रिजल्ट के लिए RJ10 <स्पेस> रोल नंबर टाइप करें- 5676750/56263 पर भेजें।
- अगर आप रिज़ल्ट साइट नहीं चलने के कारण नहीं देख पा रहे हो तो आप मैसेज के माध्यम से रिज़ल्ट चेक करें